
Kanjhawala case : दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मी निलंबित…
नई दिल्ली : दिल्ली के सुल्तानपुरी हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के लचर प्रदर्शन को देखते हुए 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद युवती अंजलि को कार से 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है।
दरअसल, मामले में लापरवाही के मद्देनजर वारदात वाली रात तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। रोहिणी जिले के जिन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : उत्तरकाशी में मंदिर में प्रवेश दलित युवक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि, घटना के दिन इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच पीकेट पर थे। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है।