India Rise Special

Uttarakhand : उत्तरकाशी में मंदिर में प्रवेश दलित युवक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून :  उत्तराखंड के जिला मोरी इलाके सालरा गाँव में एक दलित युवक के मंदिर पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए , व्यक्ति पर हमला किया गया। इस दौरान व्यक्ति के उपर एक समूह ने जलती लकड़ियों से उस पर हमला किया । इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को गुरूवार को हुई। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि, ”घटना 9 जनवरी की है जब बैनोल गांव निवासी 22 वर्षीय आयुष मंदिर गया था। रात भर उच्च वर्ग के कुछ लोगों ने मंदिर में उसके साथ मारपीट की, उसे बांध दिया और जलती लकड़ियों से उसकी पिटाई की।”

मंदिर में प्रवेश करने से नाराज थे हमलावर

दलित युवक पर हमले से आक्रोशित हुए लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया। पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा की, ”हमलावर इसलिए नाराज थे कि दलित होने के बावजूद उसने मंदिर में प्रवेश किया।”

ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर दौर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खराब मौसम के चलते राजौरी दौरा हुआ रद्द 

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस 

उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ,आयुष की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में पांच ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) प्रशांत कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: