
काबुल: महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, तालिबान लड़ाकों ने की हवाई फायरिंग
तालिबान ने अफगानिस्तान में अमेरिकी हस्तक्षेप के दो दशकों के दौरान महिलाओं को दिए गए मामूली इस कार्य को भी छीन लिया।
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे करने का एक साल होने को हो राजस्थानी कबूल में इस तरह की पहली महिला रैली निकाली गई। वही रैली को कवर करने के लिए तालिबान लड़ाकों ने कुछ पत्रकारों को भी पीटा है। सत्ता में वापसी की पहली वर्षगांठ की कुछ दिन पहले काबुल में दुर्लभ महिला रैली को तालिबान नेता के सारे तितर-बितर कर दिया। गौरतलब है कि पिछले साल 15 अगस्त को सत्ता पर काबिज करने के बाद से तालिबान ने अफगानिस्तान में अमेरिकी हस्तक्षेप के दो दशकों के दौरान महिलाओं को दिए गए मामूली इस कार्य को भी छीन लिया।
समाचार एक खबर के मुताबिक लगभग 40 महिलाओं ने रोटी आजादी का नारा लगाते हुए काबुल में शिक्षा मंत्रालय की इमारत के सामने प्रदर्शन किया। वॉइस महिला रैली में तालिबान के लड़ाकों ने हवाई फायरिंग करके उन्हें तितर-बितर कर दिया। इमारत के सामने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को तालिबान ने लड़कों ने पीछा किया और उन्हें अपनी राइफल की बटन से पीटा प्रदर्शनकारियों ने एक बैनर में रखा था जिसमें लिखा था 15 अगस्त से काला दिन है।
गौरतलब है कि महिलाओं ने काम के अधिकार और राजनीतिक भागीदारी देने की मांग की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने उन्हें तितर-बितर कर दिया। सत्ता पर कब्जा करने के बाद तलवार ने कठोर इस्लामी शासन लागू करने की वजह नदीम रखने का वादा किया था लेकिन महिलाओं पर कई प्रतिबंध पहले ही लगाए जा चुके हैं। महिलाओं को लंबी यात्रा पर अकेले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं केवल पुरुष से अलग दिनों में ही राजधानी में सार्वजनिक उद्यान व पार्कों में जा सकती है।