
गुरुग्राम में खुली दुकाने और मॉल, प्रशासन ने दी लॉकडाउन पर छूट
देश की राजधानी दिल्ली से लगे हुए गुरुग्राम में कोना संक्रमण की चेन अब टूटने लगी है जिसके चलते प्रशासन ने छूट देना शुरू कर दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले में सक्रिय मामलों की संख्या कम होती जा रही है वहीं मामलों की बात करी जाए तो वह इस समय दो हजार से कम है। Unlock की प्रक्रिया के साथ-साथ गुरुग्राम प्रशासन ने धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है सोमवार को गुरुग्राम में सभी मॉल और दुकानें खोलने ( Shops and malls open ) के निर्देश दिए गए हैं सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक यह दुकानें खोली जा सकेंगी दुकानों को सुबह 9:00 से 3:00 बजे तक खोलने की इजाजत है।
यह भी पढ़े : यूपी : 15 जून से टेंपो चालक, सब्जी विक्रेताओं के लिएविशेष टीकाकरण अभियान

यह भी पढ़े : यूपी : 15 जून से टेंपो चालक, सब्जी विक्रेताओं के लिएविशेष टीकाकरण अभियान
एक साइड दुकानों वाली मार्केट में रोजाना खुलेंगे दुकाने
मिली जानकारी के अनुसार जिन मार्केट में एक साइड दुकानें है, वहां पर रोजाना दुकानें खुलेंगी। वहीं मार्केट में दोनों तरफ दुकानें सम और विषम फॉर्मूले के तहत खुलेगी। वहीं। बाजार और सेक्टर की मार्केट में दुकानों को सुबह नौ से तीन बजे तक खोलने की इजाजत दी गई।