
J&K : कुपवाड़ा के माछिल इलाके में बड़ा हादसा, बर्फीले तूफ़ान की चपेट में आने से 3 जवान शहीद
कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के माछिल में बर्फीले तूफ़ान से बड़ा हादसा सामने आया है। माछिल में गश्त के दौरान बर्फीले तूफ़ान के चपेट में आने 3 जवान शहीद हो गए । तीनों जवानों के पार्थिव शरीरों को खाई से निकाल लिया गया है । बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये जवान खाई में गिरे, वो बर्फीला इलाका है।
ये भी पढ़े :- हरियाणा : लोहड़ी पर बंद रहेगी Bharat Jodo Yatra, 12 को इतने किमी चलेंगे राहुल..
सेना द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, ”शहीद होने वाले तीनों जवानों में 01 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर शामिल हैं। चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि एक रेगुलर ऑपरेशन टास्क के दौरान 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) का एक दल ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद गहरी खाई में फिसल गया। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”