झारखंड: हादसे का शिकार हुई टूरिस्ट बस, चार पर्यटकों की मौत
हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
झारखंड के हजारीबाग में हुए इस हादसे की वजह सामने नहीं आ सकी है
घटना के बाद घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत जहां मौके पर हो गई थी तो वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ा
हजारीबाग: झारखंड(jharkhand) के हजारीबाग(hajaribagh) में भीषण सड़क हादसा हो जाने के बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात को हुई पिछले 17 तारीख को जिले के टाटीझरिया(tatijhariya) में भीषण सड़क दुर्घटना को लोग भूले नहीं थे कि एक बार फिर लोगों के जेहन में इसी प्रकार की घटना घटने से लोग दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक लोग बस से गया होते हुए कटक सांडी होकर वापस लौट रही थी तभी कटक मसानी और वही मर के भी घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल है वहीं कुल 29 लोग घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।
Breaking: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा
हादसे के बाद कई लोग मदद के लिए आ गया उन्होंने बताया कि की चौपारण के दिनवा घाटी में गैस टैंकर पलटने के कारण इस रूट को बंद किया गया था जिस कारण या बस कटक मसाले रूट से होकर वापस लौट रही थी उसी समय यह हादसा हुआ।