
स्कूल भर्ती घोटाला : पार्थ चटर्जी की बिगड़ी तबियत, आईसीसीयू में भर्ती, कोर्ट में आज पेश होगी अर्पिता मुखर्जी
पश्चिम बंगाल : स्कूल भर्ती घोटाले (school recruitment scam) की जांच के सिलसिले में ईडी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल(West Bengal) के मंत्री पार्थ चटर्जी(Partha Chatterjee) को गिरफ्तार किया। इसके बाद बेचैनी की शिकायत पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़े :- दिल्ली में 16 अगस्त को ड्रोन औऱ पैराग्लाइडर पर लगी रोक, निर्देशों का पालन नहीं करने पर होगी ये कार्यवाही
बताया जा रहा है कि, पार्थ चटर्जी को कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं। शहर की एक अदालत के 2 दिन की ईडी हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि, बाद में उनकी हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें आईसीसीयू से बाहर निकालकर कमरे में ले जाया गया है।
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि, तृणमूल कांग्रेस(Trinamool Congress) के महासचिव की ईसीजी समेत कई जांच की गईं। “इस समय उनकी हालत स्थिर है। कई परीक्षण किए गए हैं। और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।” मंत्री के कमरे के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इधर, ईडी अर्पिता को रविवार को कोर्ट में पेश करेगा। इससे पहले देर शाम अर्पिता का भी जोका ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital) में मेडिकल कराया गया।