
जारी हुआ बिहार पुलिस एसआई का रिजल्ट, कैसे करें चेक?
गुरुवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दरोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती की हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह अपना रिजल्ट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं वहीं इस भर्ती परीक्षा से बिहार पुलिस और कारा एवं सुधार सेवाओं के अधीन दरोगा सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर भर्ती होगी भर्ती की प्रक्रिया साल 2019 से शुरू हुई थी देश का फाइनल रिजल्ट आज आया है.

मेरिट लिस्ट के आधार पर एसआई का चयन
मिली जानकारी की माने तो एसआई का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा यह चैन 2062 पदों पर होना है इनमें से सामान्य वर्ग के 812 जिसमें 524 पुरुषों एवं 288 महिला होंगी. ईडब्ल्यूएस वर्ग के 136 पुरुष एवं 62 महिला, बीसी श्रेणी में 154 पुरुष एवं 82 महिला तथा ईबीसी में 233 पुरुष एवं 129 महिला का चयन अंतिम रूप से किया गया। वहीं एससी में 206 पुरुष एवं 124 महिला, एसटी में 14 पुरुष एवं सात महिलाएं चयनित की गईं।
यह भी पढ़े : बिहार में सबसे बड़ी बैंक लूट का खुलासा, किसने की थी लूट?
सार्जेंट पद पर 215 का हुआ चयन
सार्जेंट के पद पर 137 पुरुष एवं 78 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इनमें सामान्य कोटि के 52 पुरुष एवं 26 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं ईडब्ल्यूएस में 15 पुरुष व पांच महिला, बीसी में 17 पुरुष एवं नौ महिला, ईबीसी में 26 पुरुष एवं 14 महिला, एससी में 25 पुरुष एवं 13 महिला तथा एसटी कैटेगरी में एक पुरुष एवं दो महिलाओं को सार्जेंट पद के लिए चुना गया है।