
जदयू से नाराज़ चल रहे पूर्व विधायक मंजीत सिंह की हुई घर वापसी, एक बार फिर जदयू में हुए शामिल
जदयू से पिछले कुछ समय से नाराज़ चल रहे पूर्व विधायक मंजीत सिंह की जनता दल यूनाइटेड में फिर हुई वापसी। मंजीत ने गोपालगंज के बैकुंठपुर सीट से निर्दलीय लड़ा था चुनाव। भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को दी थी मात।
पटना। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी उथल-पुथल तेज हो गई है। 2020 के विधानसभा चुनाव में जिसके चलते भाजपा की हार हुई थी उस नेता को जदयू ने अपने पार्टी में शामिल किया है।
आपको बता दें कि कल मनजीत सिंह ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की। मनजीत के पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद ही उन्हें उपाध्यक्ष पद पर स्थापित किया गया। बता दें कि मनजीत के सदस्यता ग्रहण समारोह में जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता सांसद ललन सिंह, मंत्री लेसी सिंह, विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद थे।
गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनाव वर्ष 2020 के दौरान बैकुंठपुर सीट भाजपा के खाते में चली गई। जिसके कारण जदयू नेता मंजीत सिंह नाराज हो गए थे और उन्होंने पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। मंजीत सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी चुनाव हार गए और आरजेडी की इस सीट पर जीत हुई।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव से पिछले दिनों मनजीत सिंह ने मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी। जिसके बाद 10 जुलाई को मनजीत में पटना में जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आया पानी का संकट, दिल्ली जल बोर्ड ने हरियाणा को ठहराया जिम्मेदार