India Rise Special

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सुरकंडा देवी रोपवे का उद्घाटन, कहा – “राज्य में श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले….”

उत्तराखंड : उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज (रविवार) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने टिहरी में स्थित सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा, “इस रोपवे से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और जो बिमार, असमर्थ हैं वह अब आसानी से दर्शन कर पाएंगे। पहले 2 घंटे का समय लगता था अब लोग आसानी से सफर कर पाएंगे।”टिहरी जिले के धनोल्टी रोपवे सुविधा कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन आज के दिन धामी ने इसाक लोकार्पण किया है। इस दौरान सीएम धामी के साथा मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :- वैश्य महासभा द्विवार्षिक अधिवेशन सभा हुआ बवाल, प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, चुनाव रद्द

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा की, ” मां सुरकंडा देवी (Maa Surkanda Devi) के लिए रोपवे सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सुगमता होगी। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका भी बढ़ेगी। राज्य में धार्मिक पर्यटन के साथ ही साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोपवे परियोजना यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए प्रदूषण मुक्त यातायात का प्रमुख साधन है। राज्य सरकार द्वारा केंद्र की पर्वतमाला योजना के अंतर्गत जनपदों में विभिन्न रोपवे परियोजनाओं के निर्माण हेतु कार्यवाही की जा रही है। टिहरी जनपद में लगभग 42 वर्ग किलोमीटर में फैली विशालकाय झील में विभिन्न साहसिक जल क्रीड़ाओ का संचालन किया जा रहा है। इस झील में पर्यटन से संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए योजना बनाई जा रही है।”

 

सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। 2025 में जब हम उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाएंगे, उस समय उत्तराखंड क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में होगा। चारधाम यात्रा में इस वर्ष लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। राज्य में श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले, इसके पूरे प्रयास किए गए हैं।

 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मां सुरकंडा के लिए रोपवे सेवा शुरू होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार, किशोर उपाध्याय, सचिव पर्यटन , दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी नमामि बंसल आदि उपस्थित थे।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: