
Black fungus को सीएम अशोक गहलोत ने घोषित की महामारी
देश में ब्लैक फंगस के मामले काफी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं, फिर चाहे वह मध्यप्रदेश हो दिल्ली हो यूपी हो या फिर राजस्थान पहले के मामले अब इस मामले में ज्यादा मरीज देखने को मिल रहे हैं इसी के चलते अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने एक अहम कदम उठाया है और राज्य में इस बीमारी को महामारी घोषित कर दी है मिली जानकारी की माने तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान करते हुए कहा है कि ब्लैक फंगस अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है और यह कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है इसलिए इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी

क्या है ब्लैक फंगस ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस या एक गंभीर और काफी खतरनाक बीमारी है जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों की आंखों को बाहर निकालना पड़ता है गर्दन की हड्डी को भी साथ में निकालना पड़ जाता है इसके कारण मरीज की मौत हो जाती है बायोलॉजिकल भाषा में समझें तो ब्लैक फंगस, मोल्ड्स या फंगी के एक समूह की वजह से होता है ये मोल्ड्स पूरे पर्यावरण में जीवित रहते हैं र ये साइनस या फेफड़ों को प्रभावित करता है.
यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी
इस समय में कोरोना वायरस के साथ इसके भी रोगी मिलने शुरू हो गए हैं जो चिंता का सबब बनते जा रहे हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि आंखों में लालपन या दर्द, बुखार, खांसी, सिरदर्द, सांस में तकलीफ, साफ-साफ दिखाई नहीं देना, उल्टी में खून आना या मानसिक स्थिति में बदलाव ब्लैक फंगस के लक्षण हो सकते हैं.