Trending
जम्मू कश्मीर : रामबन में अलकायदा का एक आतंकी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये खुलासा
रामबन : जम्मू कश्मीर के जिला संभाग के रामबन इलाके में सुरक्षाबलों को बढ़ी सफलता हासिल हुई है। जिसके चलते सुरक्षाबलों ने कार्यवाही करते हुए अलकायदा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आतंकवादी की पहचान अमीरूद्दीन खान के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक़, रामबन इलाके में पुलिस को आतंकियों के होने की सूचना मिली है। इसी के आधार सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया गया और आतंकी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आतंकी के पास चीन निर्मित ग्रेनेड बरामद हुआ है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं।