IPL Controversy: अनुष्का के जवाब के बाद गावस्कर का बयान आया सामने कहा ‘मैंने क्या सेक्सिस्ट कमेंट किया ?
IPL 2020 का पहला विवाद सामने आया है गुरुवार को मैच की कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की निजी जिंदगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की बात सामने आई थी। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं थी। यह पूरा मामला गुरुवार के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के IPL मैच की कमेंट्री के दौरान हुआ।
अनुष्का के गुस्से के बाद सुनील गावस्कर का रिएक्शन आया सामने
कमेंट्री के दौरान की गई टिप्पणी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने गावस्कर को सोशल मीडिया पर करार जवाब दिया था। उनकी इस पोस्ट के बाद अब सुनील गावस्कर का रिएक्शन सामने आया है उन्होंने एक निजी चैनल के माध्यम से कहा, “मैंने उन्हें (अनुष्का) को कहां दोषी ठहराया। मैंने क्या सेक्सिस्ट कमेंट किया ? मैंने बस उस वीडियो का जिक्र कर रहा था, जब विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर प्रैक्टिस कर रहे थे और किसी ने पास वाली बिल्डिंग से उनका वीडियो बना के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यही मैंने कहा था।”
Finally after soo much long time saw Virat Batting 🥳
Virat Anushka playing cricket in building today🥳
Anushka bowls a Bouncer to Virat😂#ViratKohli #AnushkaSharma #Cricket pic.twitter.com/XFmfs3hiBt— Virarsh (@Cheeku218) May 15, 2020
गावस्कर ने आगे कहा कि मैं विराट की असफलता के लिए उन्हें जिम्मेदार कहां ठहरा रहा हूं ? मैं बस यह कह रहा हूं। की वीडियो में विराट गेंदबाजी कर रहे थे। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी। जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी वह बस वही थी। जब वह अपार्टमेंट में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे।
https://twitter.com/abhijeet_dipke/status/1309397490018390017?s=19
क्या लिखा था अनुष्का ने
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा मिस्टर सुनील गावस्कर मैं कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी अप्रिय है। आप इस तरह के बयान देते ही क्यों हैं। एक क्रिकेटर के खराब प्रदर्शन के लिए उसकी वाइफ को जिम्मेदार क्यों ठहराते हैं। मुझे उम्मीद है कि पिछले कुछ सालों में आपने कमेंट्री के दौरान क्रिकेटर की पर्सनल और प्राइवेट लाइफ को खेल से अलग रखा होगा। मेरे और विराट के मामले में भी यही होना चाहिए था।
अनुष्का ने आगे कहा कि मेरे पति के खराब प्रदर्शन के बारे में आपके पास कई शब्द और वाक्य जरूर रहे होंगे। क्या इसमें मेरा नाम जोड़ना जरूरी था ? साल 2020 चल रहा है, लेकिन मेरे लिए चीजें नहीं बदलीं खेल के मामले में मुझे या मेरे नाम को घसीटना कब बंद किया जाएगा ? कब इस तरह की बयानबाजी बंद होगी।
यह है पूरा मामला
गावस्कर ने RCB की पारी के तीसरे ओवर में कहा कि विराट जानते हैं कि जितनी भी प्रैक्टिस करें उससे वे बेहतर बन सकते हैं। और लॉकडाउन में उन्होंने अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की।
विराट के फैंस ने जताया गुस्सा
गावस्कर की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विराट के फैंस ने काफी गुस्सा जताया है। वहीं कुछ फैंस ने कहा कि BCCI से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की है।