
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव कुछ महीने ही बचे हैं। इससे पहले प्रदेश में सियासी उठापटक दिन पर दिन तेज हो गए हैं इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर राजनीति को संवैधानिक बताते हुए फिर से बीजेपी में शामिल होने के दिए गए बयान पर ओवैसी ने निशाना साधा है।
कल ओमप्रकाश राजभर के द्वारा दिए गए बयान से ओवैसी को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि राजभर ने भाजपा के साथ जाने की इच्छा जताई है ओवैसी ने कहा अगर राजभर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करते हैं तो वहां भागीदारी संकल्प मोर्चा से नाता तोड़ लेंगे।
जाने गठबंधन के लिए राजभर की शर्तें
ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन को लेकर तीन शर्तों पर जोर दिया है जिसमें प्रदेश में पूर्णतया शराबबंदी सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने फ्री शिक्षा घरेलू बिजली बिल माफी जातिवार जनगणना पुलिस में सीमा बॉर्डर समाप्त 8 घंटे पुलिस की ड्यूटी के साथ सप्ताहिक छुट्टी होमगार्ड पीआरडी जवानों को पुलिस समान सुविधा लागू करने जैसी मांगें की है।
राजभर के बयान पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया
ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच ओवैसी ने प्रतिज्ञा दी है कि कि उनकी पार्टी कभी भी भाजपा में शामिल नहीं हो सकती है और वह तब तक हार नहीं मानेंगे जब तक भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश से हटा नहीं देते हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं स्वयं और हमारी पार्टी प्रदेश में मुस्लिमों की लड़ाई लड़ रही है हम उनकी आवाज को तेज कर रहे हैं और हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे इसके लिए हम भाजपा में शामिल होने की कभी सोच ही नहीं सकते और ना ही कभी से गठबंधन कर सकते हैं।