
त्यौहार पर दिल्ली जलाने की तैयारी में नाकाम हुआ आतंकी संगठन, लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार हुआ साजिशकर्ता
दिल्ली । कल विजयादशमी के अवसर पर दिल्ली में आतंकी संगठन दिल्ली जलाने के मकसद से दिल्ली में दाखिल हुए थे । लेकिन उनकी योजना को नाकाम करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने योजना बना रहे पाकिस्तानी नागरिकता के एक आतंकी को धरदबोचा। बताया जा रहा है गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की भारतीय आईडी फेक है।
गिरफ्तार आतंकी के पास से बरामद हुए ये हथियार
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से एके-47 राइफल के अलावा मैगजीन, 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड और 2 अत्याधुनिक पिस्टल मिली है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि आतंकी को तकरीबन रात साढ़े 9 के आस पास गिरफ्तार किया गया था। यह आतंकी पाकिस्तान के नारोवाल का निवासी है।
दिल्ली के लक्ष्मीनगर में काफी समय से था ठहरा
गिरफ्तार किया गया आतंकी के पास से 6 भारतीय पासपोर्ट के दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक लम्बे समय से रह रहा है। आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसके नेटवर्क और साथियों की तलाश में लग गयी है।
जानकारी के बाद बढ़ायी गयी थी सुरक्षा
आपको बता दे कि भारतीय खुफिया एजेंसियों से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि देश में त्योहारों के मौके पर पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई बड़ा हमला करने की साजिश रच रही है। इसके बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल होटल व गेस्ट हाउस पर गड़ाए हुए थी। किराएदारों के वैरिफिकेशन पर भी जोर दिया गया।