Politics

Deputy President ने माॅनसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन को सुचारू रूप से चलाने की करी अपील

माॅनसून सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू आज सदन के विभिन्न दलों के नेताओं के साथ करेंगे बैठक।

नई दिल्ली। आगामी 19 जुलाई से Parliament का पहला माॅनसून सत्र शुरू होने वाला है। जिस को ध्यान में रखते हुए संसद के माॅनसून सत्र से पहले Rajya Sabha Chairman एम वेंकैया नायडू ने आज सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई है।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि Deputy President द्वारा आयोजित यह बैठक उनके आधिकारिक आवास पर होगा। Deputy President की इस बैठक में अलग-अलग दल के Cabinet Ministers और कई नेता शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति ने यह बैठक सदन के माॅनसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने की मदद की अपील के लिए किया है।

हम अपने पाठकों को बता दें कि हाल ही में इस बार सदन के नए नेता के रूप में पीयूष गोयल ने थावरचंद गहलोत का स्थान ग्रहण किया है। वहीं, थावरचंद गहलोत को पिछले दिनों कर्नाटका का Governor घोषित किया गया था। जिसके बाद गहलोत ने Central Cabinet व Rajya Sabha के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा सदन के नए नेता के रूप में पीयूष गोयल ने कल Congress Party के प्रमुख नेता शरद पवार और राज्यसभा के उप नेता आनंद शर्मा से मुलाकात भी की।

Central Government ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

बता दे विधानसभा के माॅनसून सत्र के शुरुआत से पहले ही रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें Parliamentary Affairs Minister प्रहलाद जोशी ने अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल होने का आमंत्रण दिया है। केंद्र सरकार के इस बैठक में देश के Prime Minister नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।

बढ़ती कीमतों पर Central Government को घेरेगा विपक्ष

सूत्रों से खबर मिली है कि संसद के आगामी माॅनसून सत्र के दौरान विपक्ष तेल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों, कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन और कोरोना से कथित रूप में सही से ना निपट पाने के मुद्दों पर विपक्ष Central Government को घेर सकती है।

19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा माॅनसून सत्र

बीते सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीडिया से वार्ता में जानकारी दी कि दोनों सदनों की बैठक एक ही समय पर 11:00 बजे शुरू होगी। वहीं Parliament का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। आमतौर पर यह माॅनसून सत्र July में शुरू होता है मगर Corona से फैली महामारी के कारण पिछले साल माॅनसून सत्र September में शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें: बीएचयू और प्रशाशन की बड़ी लापरवाही आई सामने, अस्पताल के एमसीएच विंग की फॉल्स सीलिंग गिरी

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: