![](/wp-content/uploads/2021/06/kim-jong-un-780x470.jpg)
नॉर्थ कोरिया में मंहगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नॉर्थ कोरिया में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं. यहां खाने की चीजों में जबरदस्त उछाल आया है.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हालात काफी मुश्किल हैं. सरकारी न्यूज एजेंसी कोरियन सेंट्रल के मुताबिक, किम जोंग ने कहा है कि लोगों के लिए खाद्य स्थिति अब तनावपूर्ण हो रही है, क्योंकि कृषि क्षेत्र पिछले साल आंधी से हुए नुकसान के कारण अनाज उत्पादन योजना को पूरा करने में असफल रहा है. इस वजह से खाने-पीने की चीजों के दाम काफी बढ़ गए हैं. किम जोंग ने कथित तौर पर पार्टी नेताओं से भोजन की कमी को जल्द-से-जल्द हल करने के लिए कहा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ कोरिया असफल कृषि उत्पादन की वजह से खाद्य संकट को झेल रहा है. यूनाइटेड नेशन के फूड एंड एग्रीकल्चरल ऑर्गनाइजेशन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के पास 8,60,000 टन भोजन की कमी है.
खबरों के मुताबिक, केला 45 डॉलर (3335 रुपए) प्रति किलो, ब्लैक टी का पैकेट 70 डॉलर (5,190 रुपए ) और कॉफी का एक पैकेट 100 डॉलर (7,414 रुपए) में मिल रहा है.