
दिल्ली में 7% के नीचे पहुंचा संक्रमण का दर, 24 घंटों में 4882 नए मामले
राजधानी दिल्ली में एक कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से काफी सुधार देखने को मिल रहा है हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी भी संतुष्टि जनक नहीं है बीते 24 घंटों के अंदर 265 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है वहीं कोरोना मामलों की बात करें तो 4882 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वही संक्रमण का दर घटकर 7 फीसद के भी नीचे आ चुका है ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि जल्द दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो जाएगी.
यह भी पढ़े : उत्तराखंड: पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग खाई में गिरी कार, शिक्षक दंपती की गई जान

हालांकि राजधानी दिल्ली में मौतों का आंकड़ा पहले के मुकाबले हल्का कम हुआ है आपको इस बात की जानकारी हो कि बीते काफी समय से रोजाना 300 से ज्यादा मौतें दिल्ली में हो रही थी वही जो घटकर अब 265 के करीब आ गई है इस दौरान 9403 कोरोना के मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं और स्वस्थ हो गया अपने घर पहुंचे हैं. दिल्ली में सुधरते हालातों के चलते अब यहां की पॉजिटिविटी दर 6.89 प्रतिशत पर पहुंच गई है। कोरोना महामारी में किसी भी स्थान की पॉजिटिविटी दर अगर पांच प्रतिशत या उससे कम हो तो वह अच्छी मानी जाती है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड: पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग खाई में गिरी कार, शिक्षक दंपती की गई जान
जानिए क्या है दिल्ली के अस्पतालों में Bed’s के हालात
मिली जानकारी की मानें तो दिल्ली के अस्पतालों में 24305 बेड हैं जिनमें से 14399 भरे हुए हैं और 9006 बेड अस्पतालों में अभी भी खाली है वही वेंटिलेटर covid care centre और covid health centre में क्रमशः 5600 और 478 बेड खाली हैं। वहीं इस समय कुल 31197 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।