Trending

J&K : बारामूला से संदिग्ध IED बरामद, मौके पर पहुंची सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF की टीमें …

बारामूला : जम्मू कश्मीर के जिला बारामूला(Baramulla) में आतंकियों द्वारा तबाही के मकसद से लगाई गयी आईईडी को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। इसकी जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है और इसे निष्क्रिय करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ से प्राप्त जानकारी के अनुसार,  ”उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध IED मिला है। फिलहाल मौके पर सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF के जवान मौजूद हैं।”

 

इस मामले की पड़ताल कर रहे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक सड़क के किनारे लगाए गए विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का मंगलवार को पता चला है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दल ने सुबह आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का पता लगाया। अधिकारियों ने बताया कि आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया है।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: