LIC पॉलिसी बंद हो गई है, तो यह खबर आपके लिए है, पढ़ें इनसाइड न्यूज
LIC में अगर आपकी पॉलिसी किसी वजह से लैप्स हो गईं हैं तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम इसे दोबारा से रिवाइव करने का मौका दे रहा है। अब पॉलिसीहोल्डर 9 अक्टूबर तक अपनी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को रिवाइव कर सकेंगे।
जानें क्या होंगी शर्तें
भारतीय जीवन बीमा की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक पॉलिसी को रिवाइव करने का मौका मिलेगा, जो प्रीमियम भरने की तारीख से 5 साल के अंदर की होगी। साथ ही पॉलिसीहोल्डर के लेट फीस जमा करने पर 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) August 9, 2020
इतने पर मिलेगी छूट
◆ 1 लाख तक की लेट फीस पर 20 प्रतिशत छूट मिलेगी
◆ 1 से 3 लाख के बीच की लेट फीस पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी
◆ वहीं 3 लाख तक कि लेट फीस जमा करने पर 30 प्रतिशत छूट मिलेगी
68.74 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी टॉप पर है
साल 2019-20 में LIC के नए प्रीमियम से मिली आय 25.2 फीसदी बढ़कर 1,77,977 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी ने 2,54,222.3 करोड़ रुपयों की पॉलिसी का भुगतान किया है। LIC जीवन बीमा क्षेत्र में 75.90 फीसदी और पहले साल के प्रीमियम में 68.74 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी बाजार में टॉप पर बनी हुई है।
20 लाख करोड़ का निवेश
भारतीय जीवन बीमा निगम सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक कंपनी है। 20 लाख करोड़ रुपए का देश में निवेश किया है। 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.6 लाख है जो बाकी कंपनियों से कई ज्यादा है।