world
भारत ने चीन को लगाई फटकार,श्रीलंका पर दबाव बनाने के लिए सुनाई खरी-खोटी…
, कोलंबो को अब ‘‘सहयोग’’ की आवश्यकता है न कि किसी अन्य देश के एजेंडे को पूरा करने के लिए
श्रीलंका (SRILANKA)को लेकर चीन(CHINA) की नापाक हरकतों पर भारत ने एतराज जताया है। श्रीलंका के आंतरिक मामलों में ‘‘हस्तक्षेप’’ करने के चीन के आरोप पर भारत(INDIA) ने चीन को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
भारत ने कहा कि, कोलंबो को अब ‘‘सहयोग’’ की आवश्यकता है न कि किसी अन्य देश के एजेंडे को पूरा करने के लिए ‘‘अवांछित दबाव या अनावश्यक विवादों’’ की जरूरत है। इतना ही नहीं भारतीय हाई कमिशन ने कोलंबो में चीनी राजदूत को संकटग्रस्त देश पर अनुचित दबाव बनाने और श्रीलंका के हंबनटोटा में चीनी जासूसी जहाज तैनात करने के मामले में विवाद भड़काने को लेकर भी चीन को लताड़ा।
भारत ने चीनी राजदूत के बयान को चीन के रवैये से जोड़ा। दरअसल, चीन के बैलिस्टिक मिसाइल और उपग्रह निगरानी पोत ‘युआन वांग-5’ के हंबनटोटा बंदरगाह पर लंगर डालने पर भारत की आपत्ति की ओर इशारा करते हुए श्रीलंका में चीन के राजदूत की झेनहोंग ने कहा था कि, बिना किसी सबूत के तथाकथित सुरक्षा चिंताओं पर आधारित ‘बाहरी अवरोध’ श्रीलंका की संप्रभुता और स्वतंत्रता में दखल देना है।