SportsTrending

IND vs WI 2nd Test: विराट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बने 5वें बल्‍लेबाज, जानिए बड़े रिकॉर्ड्स

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली और 87 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उनके साथ रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नॉट आउट हैं। इन दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट भी है। अब जानते हैं रिकॉर्ड्स के बारे में…

दूसरे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली 87 रन बनाकर नॉट आउट हैं। इस पारी के साथ उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,548 रन पूरे हो गए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में 5वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (519 मैच में 25,534 रन) को पीछे छोड़ दिया है। विराट से आगे चौथे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने (652 मैच में 25,957) रन, सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (34,357) हैं।

500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बने कोहली

इसके अलावा विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट मैच शुरू होते ही अनोखा मुकाम हासिल किया। वह तीनों फॉर्मेट मिलाकर 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने। विराट ने 111 टेस्ट के अलावा 274 वनडे और 115 टी-20 भी खेले हैं। कोहली से पहले छह बैटर्स और तीन ऑलराउडंर्स ही 500 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल सके।

रोहित शर्मा के बतौर ओपनर दो हजार टेस्ट रन पूरे

वहीं, रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 2000 रन पूरे हो गए। इस मुकाम तक वह 40 पारियों में ही पहुंच गए। सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले भारतीय ओपनर्स में रोहित ने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की। दोनों ही बैटर्स ने 40-40 पारियों में ओपनिंग करते हुए दो हजार रन पूरे किए थे।

यशस्‍वी के शुरुआती दो पारियों में सबसे ज्‍यादा रन

युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट की शुरुआती दो पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने पहले टेस्ट में 171 रन बनाए थे और अब दूसरी पारी में 57 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह उनके शुरुआती दो पारियों में 228 रन हो गए। शुरुआती दो पारियों में यशस्वी से ज्यादा रन भारत से सौरव गांगुली (267 रन) और रोहित शर्मा (288 रन) ही बना सके। इस मामले में यशस्वी ने शिखर धवन (210 रन), पृथ्वी शॉ (204 रन), सुरेश रैना (182 रन) और राहुल द्रविड़ (179 रन) को पीछे छोड़ा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: