
Breaking News : मध्य प्रदेश बोर्ड ने भी रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
कोरोनावायर संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सीबीएसई ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था यह फैसला प्रधानमंत्री द्वारा की गई बैठक में लिया गया था।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षाओं को रद्द की जाने की घोषणा की है। हालांकि इससे पहले अनुमान यह लगाया जा रहा था की सरकार परीक्षाओं को करवाने के पक्ष में है लेकिन परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा ने इस बात को साफ कर दिया है कि अब मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी।

क्या बोले मुख्यमंत्री ?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है करियर की चिंता हम लोग बाद में कर लेंगे बच्चों पर जिस समय कोरोना का बोझ है उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं दे सकते हैं।
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश : सरकारी कॉलेज में उपस्थित ना रहने वाले प्रोफेसरों पर हो सकती है कार्रवाई
किस आधार पर तय होने नतीजे ?
छात्रों के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि रिजल्ट किस आधार पर तैयार किया जाएगा इसके लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधार पर विचार करेंगे और रिजल्ट का तरीका से करेंगे । आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ना कराने का फैसला लिया था। 10वीं के बच्चों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा।’