
भोपाल: सहारा कंपनी के मालिक सुब्रत राय सहित 8 पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
ब्याज सहित रकम वापस मिलनी थी लेकिन कंपनी ने 10 साल बाद में ना तो मूल रकम वापस की और ना ही उस पर मिलने वाला ब्याज दिया।
भोपाल: सहारा कंपनी की अलग-अलग योजनाओं, रियल स्टेट, ग्राउंड सहित अन्य योजनाओं में लोगों से करोड़ों रुपए जमा करा कर वापस नहीं करने के मामले में सहारा कंपनी के मालिक सुब्रत राय सहित आठ पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत और अपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं में एफ आई आर दर्ज किया गया है।
इसके मुंह में पैसा इन करने पर उन्हें ब्याज सहित रकम वापस मिलनी थी लेकिन कंपनी ने 10 साल बाद में ना तो मूल रकम वापस की और ना ही उस पर मिलने वाला ब्याज दिया।
अंडमान में महसूस किये गये भूंकप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई 4.9 तीव्रता
दो करोड़ के गबन का मामला
जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार 80 फरियादी ने करीब दो करोड़ जमा किए थे। अलग-अलग स्कीमों में जमा करने के 10 साल बाद भी कंपनी में ना तो मूल रकम वापस की और ना ही उस रकम पर मुनाफा दिया। जांच के बाद पुलिस ने कंपनी के अध्यक्ष सुब्रत राय सहारा के अलावा रीजनल मैनेजर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जोनल मैनेजर शिवाजी और कंपनी के पदाधिकारी वीके श्रीवास्तव, अलख सिंह, अवधेश अवस्थी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव सहित 8 लोगों केस दर्ज किया गया है।