
दिल्ली: आज से संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं इसी भी सिख फॉर जस्टिस संगठन की ताजा धमकी से दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संगठन सिख फॉर जस्टिस ने किसानों से संसद का घेराव करने और खालिस्तानी झंडा फहराने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है इसके बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं साथी दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों को भी राजधानी दिल्ली में सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से सुरक्षा की सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं ताकि संसद सत्र के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो सकें बता दें कि नहीं 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान कुछ उपद्रवियों ने लाल किला पर हिंसक प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल किया था वही लाल किले की प्राचीन पर लगे तिरंगे के बगल में झंडा फहराया गया था।
गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर समेत दिल्ली के प्रमुख बाजारों को विश्व अच्छे लड़के मोड में रखा है।