India - WorldTrending

पापुआ न्यू गिनी में पहले परंपरा तोड़ राजकीय सम्मान, फिर PM मारेप ने छुए प्रधानमंत्री मोदी के पैर

पोर्ट मोरेस्बी में एयरपोर्ट पर ही दिया गया पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे, जहां पीएम जेम्स मारेप ने उनकी अगवानी की। प्‍लेन से उतरते ही मारेप ने मोदी का अभिनंदन किया और गले लगने के बाद उनके पैर छुए। इसके बाद सीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ही ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस इंडो पैसिफिक रीजन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा है।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी का स्‍वागत किया। दरअसल, इस देश में सूर्यास्त होने के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन भारत की अहमियत को देखते हुए वहां की सरकार ने ये निर्णय लिया।

FIPIC बैठक में हिस्‍सा लेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप और नए गवर्नर सर बॉब डाडे से बातचीत करेंगे। इसके बाद पैसिफिक आईलैंड कंट्रीज के लीडर्स के साथ होने वाली फोरम फॉर इंडिया पेसिफिक आईलैंड कॉ-ऑपरेशन समिट (FIPIC) में शामिल होंगे। इस बैठक के लिए सभी 14 द्वीप देशों के प्रमुख पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। FIPIC को 2014 में मोदी की फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इन देशों की ये तीसरी बैठक होगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: