
काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद अफगानिस्तान में हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं। तालिबान की वापसी के बाद अफगानिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है इसी के चलते आज आतंकियों ने कंधार में एक मस्जिद में बम धमाका किया जिसमें डेढ़ दर्जन के करीब लोगों की मौत हो गई। धमाके में डेढ़ दर्जन से अधिक की मौत तथा 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। आतंकियों ने शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान शिया समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे।