
IMD ने की भविष्यवाणी अगले 3 दिन तक राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) द्वारा राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कुछ जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसके अनुसार राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों का मौसम बृहस्पतिवार को एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विभाग ( IMD ) के वैज्ञानिकों की मानें तो लगातार दो दिन बादल छाए रहेंगे और साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली है जिसके साथ बारिश की भी आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता
राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप कम हो सकता है अगर मौसम विभाग के आंकड़े सही रहे तो दिल्ली में जो गर्मी अपना कहर बरसा रही है उससे लोगों को थोड़ी राहत देखने को मिलेगी साथ ही तापमान में भी कमी आएगी हालांकि ऐसा नहीं है कि राहत का दौर लगातार जारी रहेगा इस बीच गर्मी और गर्मी हवाएं लोगों को परेशान भी करती रहेंगी।
यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता
वहीं दूसरी तरफ स्काईमेट वेदर की मौसम वैज्ञानिकों से प्राप्त हुई जानकारी की मानें तो 2 दिन दिल्ली में मौसम गर्म हो रहेगा । दिल्ली में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है क्योंकि बृहस्पतिवार को पहाड़ों पर फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा।