
वाराणसी: यूपी में राजनीति सियासी गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश पहुंच रही है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देने के लिए 2 मार्च यानी कल पहुंच रही है। ममता बनर्जी कल उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में आएंगी।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम को 10:00 में घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे इसके बाद वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जनसभा को संबोधित करेंगी। जहां दोनों नेता अपने सहयोगियों व उम्मीदवारों का समर्थन भी करेंगे इसके बाद वह पुनः वापस बनारस से बंगाल के लिए वापस जाएंगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। इसी के चलते पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ममता की नजर अब तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक पांच चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं छठे चरण का मतदान 3 और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा इसके बाद 10 मार्च को नतीजे आएंगे जहां नई सरकार का गठन होना है।