आरजेडी के माहौल में भारी बदलाव, घमासान के बीच तेज के बदले तेवर
तेजप्रताप व तेजस्वी के बीच यह लड़ाई शुरू हुई थी। जिसमें तेजप्रताप प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिसका विरोध तेजस्वी कर रहे थे। पर जब से तेजप्रताप लालू यादव से मिले हैं उनके स्वर एकदम बदल ही गए हैं।
पटना : कुछ दिनों से बिहार में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के घर में काफी घमासान जंग चल रही है। यहां तक कहा जा रहा था कि तेजप्रताप व तेजस्वी अपनी बात पर एकदम अड़ गए हैं और अब अपने फैसले से टस से मस नहीं होना चाहते। लेकिन अब यह मामला सुलझता दिखाई दे रहा है। जी हां, ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की फिर से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह अपने मित्रों के साथ दिल्ली के एक मॉल में मजे कर रहे हैं।
बता दे की यह लड़ाई तेजप्रताप व तेजस्वी के बीच शुरू हुई थी जिसमें तेजप्रताप प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिसका विरोध तेजस्वी कर रहे थे। पर जब से तेजप्रताप लालू यादव से मिले हैं उनके स्वर एकदम बदल ही गए हैं।
यही नहीं इन भाइयों के मनमुटाव के कारण पूरा परिवार भी दो हिस्सों में बट गया था। जिसमें कुछ तेजस्वी के तरफ थे तो कुछ तेज की तरफ लेकिन रक्षाबंधन में अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए तेज प्रताप यादव दिल्ली गए थे। वहीं पर वे अपनी बहनों और लालू यादव से मिलकर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा की याद है हमें हमारा ‘वह बचपन, वह लड़ना ,वह झगड़ना और वह मना लेना।’
यह भी पढ़ें: केंद्रीय वित्तमंत्री का एक और झटका, मुद्रीकरण योजना की हुई घोषणा