Madhya Pradesh

MP: बंगाल की खाड़ी तक बना है निम्न दबा क्षेत्र, इस जिले में 24 घंटे बारिश की संभावना

MP: भादो महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम उसके आवभगत में जुट गया है। सावन के रविवार को विदा होने और भादो के आगमन के साथ ही मौसम का रूख बदल गया है और तेज बरसात हो गई है। इस दौरान पूर्णिया मौसम केंद्र द्वारा बीते 24 घंटे में 42.1 mm बरसात रिकार्ड किया है जो पिछले एक साल के मुताबिक सबसे अधिक है। मौसम केंद्र प्रभारी एसके सुमन के मुताबिक मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ है तथा इसमें कम से कम 24 घंटे बदलाव नहीं होने वाला है। इस दौरान हल्की बारिश रूक-रूक कर जारी रहेगी एवं लाइटनिग व थंडरिग भी होगी। हालांकि इससे तापमान में कोई ज्यादा गिरावट नहीं होगी। वर्षा के बावजूद ग्रीन हाउस इफेक्ट के कारण लोग उमस भरी गर्मी का अहसास कर रहे हैं। अधिकतम तापमान सोमवार को 32 और न्यूनतम 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मध्यप्रदेश (MP) के मौसम के इस बदले हुए मिजाज की वजह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बन रहा निम्न दबाव है। बंगाल की खाड़ी तक निम्न दबाव का मध्यप्रदेश से होते हुए झारखंड क्षेत्र बना हुआ है। वायुमंडल का भी सीमांचल में दबाव काफी घटा हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जलवाष्प वायु से हल्की होती है। मौसम के मुताबिक वायु में वाष्प की मात्रा घटती-बढ़ती रहती है इसलिए वायुदाब भी बदलता रहता है। इसलिए जब वायुदाब कम होता है तो वर्षा होती है और शुष्क मौसम में वायुदाब बढ जाता है।

इस पूरे क्षेत्र में मध्यप्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण वर्षा की आशंका बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह स्थति 2 दिनों तक बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक वायुमंडल का यह रूख 24 घंटे बने रहने का अनुमान है तथा इस दौरान हल्की बारिश के साथ लाइटनिग व थंडरिग की आशंका है। इधर पिछले 24 घंटे से रूक-रूक कर हो रही बरसात से नगर क्षेत्र के लोग जलजमाव से परेशान हैं। जलजमाव से हर गली-मोहल्ले में लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है।

Jammu-Kashmir : अवंतीपोरा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकी मार गिराए

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: