
उत्तराखंड में भी महामारी घोषित हुई ब्लैक फंगस की बीमारी
कोरोना वायरस महामारी जहां धीमे धीमे कम होती नजर आ रही है वहीं कई राज्यों में ब्लैक ( fungus Black fungus disease ) नामक बीमारी इतनी भयानक होती जा रही है कि कई राज्यों द्वारा इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है वहीं अब इन राज्यों की सूची में उत्तराखंड भी शामिल हो गया दरअसल शनिवार को शासन ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए ब्लैक फंगस महामारी घोषित कर दी है वही उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत की सरकार वात्सल्य योजना के अंतर्गत कोरोनावायरस महामारी से अपने मां-बाप को खोलें वाले बच्चों को भरण-पोषण के लिए हर महीने ₹3000 देने की तैयारी की जा रही है इसकी भी घोषणा उत्तराखंड सरकार द्वारा की जा चुकी है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस शासित राज्यों को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा…..

बच्चों को फ्री शिक्षा और राशन
इतना ही नहीं अनाथ बच्चों को सरकारी आवासीय स्कूल में फ्री शिक्षा और राशन देने की भी तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है बच्चों के बालिक होने तक इनकी पैतृक संपत्ति को कोई खुर्द ना करें इसके लिए संबंधित जिलों के जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस शासित राज्यों को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा…..
आपको बता दें कि जैसे-जैसे ब्लैक फंगस बढ़ता जा रहा है वैसे ही इसकी दवा का संकट भी बढ़ता देखने को मिल रहा है सरकार की पूरी उम्मीद है राज्यों में दवा उत्पादन पर टिकी हुई है वहीं केंद्र सरकार की टीम राज्य में दौरा करके चली गई है इस बीच सरकार ने केंद्र सरकार को ब्लैक फंगस की दवा देने की डिमांड की है आपको इस बात की जानकारी हो कि हाल ही में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी दवा की कमी को लेकर कई अहम बातें की थी उन्होंने कहा था कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इंजेक्शन की किल्लत है ऐसे में ब्लैक फंगस का बचाव ही इलाज है।