
उत्तर प्रदेश : निकाह से पहले लड़की की माँ ने दूल्हे को बाल पकड़कर पीटा, यहां जानें पूरा मामला !
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका को भगा ले जाने वाले प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लिया। उसके बाद दोनों का निकाह होना तय हुआ। निकाह से पहले प्रेमिका की मां का गुस्सा फट पड़ा और निशाने पर आ गया प्रेमी। होने वाली सासु मां ने सबके सामने दूल्हे की बाल पकड़कर पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि यूपी के हरदोई जिले के निजामपुर गांव निवासी एक युवक अपने ही समुदाय की एक लड़की को कुछ दिन पूर्व बहला-फुसलाकर भगा ले गया था ।
जानकारी के मुताबिक दोनों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग था, युवती की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी । तहरीर में मां ने बाबर पर आरोप लगाया था कि वो नगदी और जेवर लेकर उसकी बेटी को भगा ले गया वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को युवती संग कन्नौज से बरामद कर लिया।
वहीं पकड़े गए युवक और उसके परिवार वाले दिक्कतों से बचने के लिए युवती से निकाह कर लेने की हामी भर दी, लेकिन युवती की मां इस निकाह को लेकर तैयार नहीं थी, इस बीच निकाह की तैयारी हो गई और उसे आगे बढ़ाया जा रहा था। उधर युवती की मां मौके पर पहुंच गई और उसके निशाने पर आ गए होने वाले दामाद साहब। जहां महिला ने उसकी बाल पकड़कर सबके सामने पिटाई की ।
युवक-युवती दोनों बालिग थे। बाद में पुलिस ने दोनों परिवार को समझाकर प्रेमी-प्रेमिका का निकाह कराया। पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों ही बालिग हैं। वे शादी करना चाह रहे थे जिसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी सहमति प्रदान की थी फिर बाद में दोनों का निकाह कराया गया ।