India - WorldTrendingworld

हिजाब विवाद : ईरान में 15000 प्रदर्शनकारियों को दी जाएगी सामूहिक फांसी, जानें क्या है मामला ?

इंटरनेशनल डेस्क :  ईरान में महसा अमीनी 16 सितंबर को शुरू हुआ हिजाब के विरोध में प्रदर्शनकारियों का आंदोलन अब भी जारी है।सोशल मीडिया पर एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही जिसमें ये दावा किया गया है कि हिजाब के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल प्रोटेस्टर्स को कठोर सबक देते हुए लगभग 150000 प्रदर्शनकारियों को सामूहिक फांसी की सज़ा सुनाई है।पुलिस कस्टडी में 22 साल की महसा अमिनी की मौत के बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे।

ये भी पढ़े :- जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया सम्बोधन, कहा – ”2030 तक हमारी आधी बिजली अक्षय स्रोतों से होगी पैदा”

यह है ‘हिजाब-विरोध’ प्रदर्शन मामले में अब तक की अपडेट

विश्वस्त अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल एक शख्स को फांसी की सजा सुनाई गई है उन पर हत्या के लिए उकसाने, सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने, शासन के खिलाफ प्रचार और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे कई आरोप थे। इसके साथ 5 अन्य लोगों को दस साल की सजा सुनाई गयी है। तेहरान कोर्ट ने जिस शख्स को फांसी की सजा देने का फैसला किया है उस पर सरकारी इमारतों में आग लगाने, दंगे भड़काने और राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ साजिश करने के आरोप हैं। रविवार को प्रदर्शन में शामिल तीन प्रांतों के 750 से ज्यादा लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. सितंबर में प्रदर्शन शुरू होने के बाद से ईरान की राजधानी तेहरान में 2,000 से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर उन पर आरोप लगाए जा चुके है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: