
डेंगू और मलेरिया के संकट पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को चेताया, कहा….
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां कम होते जा रहे हैं वहीं नई मुसीबतें आने का संकेत देखने को मिल रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर से आने की संभावना जताई जा रही है वहीं दिल्ली की हाईकोर्ट ने डेंगू और मलेरिया के संकट पर भी दिल्ली की सरकार को चेताया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की हाईकोर्ट ने सोमवार को सभी नागरिक निकायों और आम आदमी पार्टी की सरकार को मच्छरों से होने वाली बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा

मिली जानकारी की मानें तो हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन संधि और जसमीत सिंह की बेंच इस मामले पर एक जनहित याचिका की सुनवाई की शुरुआत करते हुए कहा कि मच्छरों के संक्रमण का स्वत: संज्ञान लेंगे क्योंकि महामारी के बीच मच्छरों की वजह से हो रही बीमारी को रोकने में दिल्ली सरकार और नगर निगम असफल साबित हो रही है। उच्च न्यायालय ने कहा कि अगर स्थिति पर तत्काल नियंत्रण नहीं किया गया तो मच्छर संबंधी बीमारियों को बढ़ने से रोकना मुश्किल होगा और महामारी के दौरान और समस्याएं हो सकती है.
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
साथ ही कहा कि मानसून की शुरुआत के साथ ही महामारी और फिर अब मच्छरों के आतंक से एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। हाईकोर्ट ने कहा कि हर साल मानसून के दौरान चिकनगुनिया और डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाती है. वहीं वर्तमान में सभी लोग मच्छरों की समस्या देख रहे हैं, इसलिए इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है.