
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती पर अब खूब सियासत(politics) हो रही है। प्रदेश में बिजली कटौती(light) से मचे हाहाकार के भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(akhileshyadav) ने योगी सरकार(yogi) पर एक बार फिर हमला बोला है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों (farmers)को 5 साल तक बिजली का बिल नहीं देना होगा। लेकिन अब सरकार कह रही है कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करें तभी आपूर्ति होगी। अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट(tweat) के जरिए सरकार को निशाना साधा और कहा कि सरकार बताए कि समाजवादी पार्टी के समय में जो बिजली की उत्पादन क्षमता बढ़ी थी उसमें सरकार ने कोई बढ़ोतरी क्यों नहीं की जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा।
यूपी: मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ की बैठक, आगामी त्योहारों को लेकर दिए अहम दिशा-निर्देश
वही अखिलेश यादव ने लगातार दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अगर सच में जूझ रही जनता के साथ है तो उससे पूर्व कोरोना (corona) 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक का बकाया बिजली बिल माफ कर देना चाहिए। गरीबों की सरकार एक खास खास अपेक्षा है क्योंकि उनकी कमाई नहीं हुई है और वरिष्ठ नागरिकों कोई भी नहीं क्योंकि ब्याज दर आधी रह गई है। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को बिजली कटौती बंद करने और रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है इसके बाद लगातार प्रदेश में बिजली संकट उत्पन्न हो रहा है।
इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उसने बिजली उत्पादन के लिए कोई काम नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23000 मेगावाट बिजली की मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रही है तो बिजली कहां से मिलेगी। यही कारण है कि आप भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों की असलियत सामने आ रही है।