कनाडा में हेट क्राइम का ग्राफ ऊपर, पाकिस्तानी मूल के शख्स पर चाकू से वार
पूरी दुनिया में हेट क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. लोग अपने देश में दूसरे देश के लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं. कनाडा में इन दिनों हेट क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. कनाडा में एक बार फिर हेट क्राइम की घटना सामने आई है.
ये घटना सेस्केचेवान प्रांत के सेस्काटून शहर में हुई. पाकिस्तान मूल के एक शख्स पर दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी मूल का ये शख्स शुक्रवार शाम को घर लौट रहा था तभी उन पर दो लोगों ने हमला कर दिया. जिस शख्स पर हमला हुआ, उसकी पहचान 32 साल के मोहम्मद काशिफ के तौर पर हुई है. मोहम्मद कासिफ ने परंपरागत इस्लामी पोशाक पहनी हुई थी.
इस मामले पर कासिफ ने कहा कि दो अज्ञात हमलावरों ने पीठ के पीछे से आकर हमला किया. उस वक्त हमलावर चिल्ला रहे थे कि तुमने ये ड्रेस क्यों पहन रखी है? तुम अपने देश वापस जाओ. साथ ही वो कह रहे थे कि तुमने ये दाढ़ी क्यों रखी हुई है?
हमलावरों ने कासिफ के बाजू पर चाकू से वार किया और उसकी दाढ़ी का कुछ हिस्सा भी काट दिया. कासिफ की बाजू में 14 टांके लगे हैं.
कनाडा में कुछ हफ्ते पहले एक मुस्लिम परिवार को ट्रक से कुचल दिया गया था.
एक बयान में सेस्काटून मेयर चार्ली क्लार्क ने कहा है कि वह इस घटना से आतंकित और दुखी हूं. ऐसे ग्रुप जो व्हाइट सुप्रीमेसी, इस्लामोफोबिया और भेदभाव से जुड़ी किसी भी बात को फैला रहे हैं. उनकी सही तरीके से जांच कर उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. हमें नस्लवाद और भेदभाव से जुड़े ऐसे कृत्यों को सख्ती से रोकना चाहिए.