
India Rise Special
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, नवोदय के 85 बच्चे पाए गए पॉजिटिव
नैनीताल। क्रिसमस और नए साल के जश्न के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। जिसके चलते नैनीताल जिले के गरमपानी इलाके के जवाहर नवोदय विद्यालय के 85 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है। एक साथ इतने सारे बच्चे संक्रमित पाए जाने के बाद शासन और प्रशासन दोनों में ही हड़कंप मच गया है।
वही दूसरी तरह प्रदेश में चार अन्य लोगों में ओमिक्रोन कई पुष्टि भी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में कोरोना से एक महिला की मौत भी हुई हैं प्रदेश अचानक से बढ़ते कोरोना के मामले की वजह से स्वास्थ्य विभाग काफी चिंता में है।ऐसे में सरकार की तरफ से जारी की गई पाबंदियों को और सख्ती से पालन करवाया जा रहक है।