India - WorldTrending

ब्रजमंडल यात्रा पर हरियाणा सरकार ने कहा- परमिशन नहीं, VHP बोली- हमें जरूरत नहीं

विहिप ने कहा- हमें जरूरत नहीं, यात्रा 11 बजे शुरू होगी; इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 28 अगस्त को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को इजाजत नहीं दी गई है। नूंह में एक महीना पहले ही हिंसक घटना हुई है, उसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत है। मंदिरों में पूजा-अर्चना करना सबका अधिकार है और उन्हें श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए।

सीएम खट्टर ने ये भी कहा कि लोगों से हमने अपील भी की है कि वे यात्रा करने से बचें और स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना करें। सुरक्षा रखना सरकार का दायित्व है। लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, यह सरकार का प्रयास है। इससे पहले प्रशासन भी इस यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर चुका है। इसके अलावा नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। स्कूल, कॉलेज और इंटरनेट 28 अगस्त तक बंद हैं।

सीएम खट्टर के बयान पर VHP का पलटवार

वहीं, नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि हम 28 अगस्त को सुबह 11 बजे यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा की इजाजत लेने का सवाल ही नहीं उठता। सावन का आखिरी सोमवार है और हर श्रद्धालु का अधिकार है कि वह अपने इष्ट का जलाभिषेक करे। उन्होंने कहा कि यह एक धर्मपरायण देश है, यहां किसी भी यात्रा के लिए इजाजत नहीं ली जाती। उन्होंने सवाल किया कि क्या कभी कुंभ के लिए परमिशन ली जाती है? इसके अलावा वीएचपी के आलोक कुमार ने भी यात्रा निकालने की बात कही।

DGPCID चीफ के साथ मुख्‍यमंत्री की बैठक

उधर, नूंह में फिर से ब्रजमंडल यात्रा की घोषणा के बाद मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने DGP शत्रुजीत कपूर और CID चीफ एडीजीपी आलोक मित्तल के साथ दो घंटे तक बैठक की। तीनों के बीच नूंह में मौजूदा हालात और यात्रा निकलने की सूरत में खुफिया इनपुट को लेकर चर्चा की गई। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पांच राज्यों के साथ बैठक कर सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी रखने की अपील की। साथ ही हरियाणा पुलिस को सोशल मीडिया पर डेली मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

राज्‍य के गृहमंत्री ने कहा- हमारे इंतजाम पूरे

वहीं, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यात्रा निकालने की घोषणा पर कहा कि फिलहाल, ऐसा कुछ नहीं है। अगर यात्रा निकलेगी तो हमारे इंतजाम पूरे हैं। वैसे तो हर समय वहां पुलिस तैनात है।

57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती

यही नहीं, ब्रजमंडल यात्रा के मद्देनजर नूंह की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारी लगातार मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें फरीदाबाद के मंडलायुक्त के अलावा 31 जुलाई से ही नूंह में कैंप कर रही एडीजीपी ममता सिंह, नोडल अधिकारी अजीत बालाजी जोशी, डीसी धीरेंद्र खड़गटा, एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित कई अधिकारी शामिल हो रहे।

स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे कल

जिले की सीमाओं पर पुलिस के अलावा आरएएफ और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए जा रहे हैं। शाम को पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी है। स्कूल-कॉलेज तथा अन्य शिक्षण संस्थाएं 28 अगस्त को बंद रहेंगी। साथ ही बैंकों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 28 को निकाली जा रही संभावित जलाभिषेक यात्रा के दौरान सतर्कता के चलते यह फैसला लिया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: