India - WorldTrending

हमास ने दी 150 बंधकों को मारने की धमकी, नेतन्याहू बोले- ऐसी कीमत वसूलेंगे, पीढ़ियां याद रखेंगी

इजराइल और हमास के बीच जंग में अब तक 1600 की मौत

इजराइल-हमास के बीच जंग का मंगलवार (10 अक्‍टूबर) को चौथा दिन है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने सोमवार को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश दिया था। इसके बाद रात भर गाजा पर हमले किए गए। इसके जवाब में हमास ने धमकी दी है कि वो इजराइल से पकड़े लगभग 150 बंधकों को मार देंगे।

दूसरी ओर, इस जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम पर हमास ने हमला करके सबसे बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी।

युद्ध हमने शुरू नहीं किया, लेकिन खत्‍म हम ही करेंगे: नेतन्‍याहू

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन यह हम पर बहुत क्रूर तरीके से थोपा गया। हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे। उन्‍होंने कहा कि इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है।

इस जंग में सात अक्टूबर से शुरू हुए अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2,300 लोग घायल हुए हैं। वहीं, गाजा पट्टी में 140 बच्चों सहित 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, 3,726 लोग घायल हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: