
पटना के पटेल हॉस्टल से बरामद हुआ बम, आईबी ने जारी किया अलर्ट
पटना : बिहार की राजधानी पटना में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। कई जगहों पर छात्रों द्वारा तोड़फोड़ किया गया। स्थिति को देखते हुए आईबी ने अलर्ट जारी किया।
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया नामांकन, राहुल गांधी रहे मौजूद
इसके बाद पटना विश्वविद्याल में कल यानी 26 जून को सभी छात्रावासों में छापेमारी की गई। इस दौरान पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल छात्रावास से बारूद बरामद किया गयापुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इस बात की जानकारी खुद बिहार पुलिस ने दी है।
ये भी पढ़े :- ऋषिकेश में कमरा बुकिंग के जरिये साइबर अपराधियों ने बैंक एकाउंट से उडाए लाखों रुपए
एसपी अम्बरीष राहुल दी ये जानकारी
पटना सेंट्रल के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि, ” यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई छापेमारी के दौरान कदमकुआं पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में भी लिया है। उन्होंने बताया कि जिन युवकों की गिरफ्तारी हुई है वे पटेल हॉस्टल में रहते हैं। यह इलाका कदमकुआं थाना पुलिस के क्षेत्राधिकार में आता है।उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अग्निपथ विरोध में हुए उपद्रव के बाद से ऐसे जगहों पर निगरानी थी और सूचना मिली कि इन होस्टल में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हो सकते हैं जो कुछ योजना बना रहे हों ,इसी आधार पर छापेमारी की गई… उन्होंने कहा कि अब समय-समय पर की जाएगी छापेमारी”