Trending

उत्तराखंड : पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी, tourism department ने गंगा में रिवर राफ्टिंग शुरू करने की दी अनुमति

ऋषिकेश : रिवर राफ्टिंग का शौख रखने वालों को खुश कर देने वाली बड़ी खबर आई है। जिसमें तकनीकी समिति की रिपोर्ट के बाद पर्यटन विभाग ने गंगा में राफ्टिंग की अनुमति जारी कर दी है। इसके साथ ही बीते शनिवार से  गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में गंगा की लहरों पर साहस, और जुनून से भरा राफ्टिंग का रोमांच शुरू हो गया है। राफ्टिंग सत्र के पहले दिन करीब 35 राफ्टें गंगा में उतरी, जिनमें ढाई सौ पर्यटकों ने गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया।

ये भी पढ़े :- 11 से 18 सितंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान…

30 जून से राफ्टिंग से लगी थी रोक 

दरअसल , प्रतिवर्ष 30 जून से मानसून आने के साथ ही लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गंगा में राफ्टिंग  पर रोक लगा दी गयी थी। इसके बाद सितम्बर माह या इसके बाद जब भी गंगा के जल में अनुकूल जल स्तर होने पर राफ्टिंग को अनुमति दी जाती है। इस वर्ष सितंबर माह के पहले सप्ताह में पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा होने के कारण गंगा का जलस्तर राफ्टिंग के अनुकूल नहीं बन पाया था। जिससे गंगा में राफ्टिंग का सत्र आरंभ नहीं हो पाया।

रिवर राफ्टिंग के लिए गठित तकनीकी समिति ने तीन दिन पूर्व कौडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में मरीन ड्राइव राफ्टिंग प्वाइंट से खारास्रोत मुनिकीरेती तक गंगा की रेकी कर राफ्टिंग की संभावनाओं का जायजा लिया था।
तकनीकी समिति ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी व पर्यटन विभाग को सौंपी थी। जिसके बाद शुक्रवार को पर्यटन विभाग की ओर से गंगा में राफ्टिंग की अनुमति जारी की गई।

शुक्रवार को पितर पक्ष आरंभ होने के कारण नए राफ्टिंग सत्र के लिए कोई औपचारिक पूजा अर्चना नहीं की गई।राफ्टिंग व्यवसायियों ने सामान्य रूप से गंगा पूजन कर नए सत्र 2022-23 के लिए गंगा में राफ्टें उतारी। अभी फिलहाल ब्रह्मपुरी से ही राफ्टिंग कराने की अनुमति है। पहले दिन ब्रह्मपुरी से मुनिकीरेती तक करीब 35 राफ्टें गंगा में उतरी। जिनमें करीब 250 पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया।

ये भी पढ़े :- लेवाना अग्निकांड: सीएम योगी का एक्शन, अग्निकांड मामले में अधिकारी 15 निलंबित

अभी ब्रह्मपुरी से ही होगी राफ्टिंग

गंगा में रिवर राफ्टिंग का नया सत्र भले ही शनिवार से आरंभ हो गया है। मगर, अभी सिर्फ ब्रह्मपुरी से ही पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।कौडियाला-मुनिकीरेती इको टूरिजम जोन में राफ्टिंग के लिए चार स्थान तय हैं।जिनमें मरीन ड्राइव से मुनिकीरेती (24 किमी), शिवपुरी से मुनिकीरेती (16 किमी), क्लब हाउस से मुनिकीरेती (12 किमी) तथा ब्रह्मपुरी से मुनिकीरेती (10 किमी) के जोन शामिल हैं। अभी सिर्फ ब्रह्मपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग की गतिविधि संचालित करने को हरी झंडी मिल पाई है। गंगा का जलस्तर कम होने के बाद क्लब हाउस, शिवपुरी तथा मरीन ड्राइव से राफ्टिंग को अनुमति मिल पाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: