ग्रैमी अवॉर्ड विनर रैपर ‘कूलियो’ का निधन, दोस्त के घर से बरामद हुआ शव ..
एंटरटेनमेंट डेस्क : ग्रैमी अवॉर्ड विनर रैपर कूलियो का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। जी हां आपने सही सुना। मिली जानकारी के अनुसार, कूलियो बुधवार दोपहर एक दोस्त के घर के बाथरूम में बेसुध पाए गए। फिलहाल अभी उनके निधन का कारण पता नहीं चल पाया है। एक न्यूज वेबसाइट को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, ”कूलिया 28 सितंबर को उनके एक दोस्त के घर के बाथरूम में बेसुध पाए गए थे।”
आपको बता दे की, 80 के दशक से कूलियो ने अपने करियर की शुरुआत की थी। हालाकि 15 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद में उन्हें साल 1995 में उन्हें गैगस्टा पैराडाइज से लोकप्रियता हासिल हुई। यह गाना फिल्म डेंजरस माइंड का था। इस शानदार साउंडट्रैक की वजह से उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
ये भी पढ़े :- Robert Cormier Death : हार्टलैंड’ फेम एक्टर रॉबर्ट कॉर्मियर का निधन, 33 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
काफी यादगार रहा उनका कैरियर
सिंगिंग के करियर में उन्होंने कई यादगार गाने दिए। अव! हियर इट गोज, माई सोल, केनान एंड केल जैसे गानों की वजह से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। रैपर के अलावा वह एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। बतौर एक्टर उन्होंने ‘मार्टिन’ से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद ‘स्पिन ऑफ’, ‘बैटमैन एंड रॉबिन’, ‘मिडनाइट मास’ जैसे कई शो में नजर आ चुके हैं।