
up election 2022 : राम को काल्पनिक बताने वाले लगा रहे अयोध्या के चक्कर – योगी
पक्षी नेता जो कभी राम का नाम नहीं लेते थे
गोरखपुर : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विपक्ष की मंशा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो कभी राम का नाम नहीं लेते थे वह आज बार-बार अयोध्या के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं राहुल गांधी को घटते हुए कहा उन्हें खुद ही नहीं मालूम कि वह क्या बोलते हैं और क्या बोलने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने राहुल को गिरते हुए यह भी कहा कि कि जिस प्रदेश में उनकी तीन पीढ़ियों तक सत्ता में काबिज कराया उसी यूपी को व केरल में जाकर गाली देते हैं उसे यह प्रदेश कैसे भूल सकता है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर को कांग्रेश की टिप्पणी को कैसे भूल सकते हैं जो लोग राम कृष को नहीं छोड़ते वह मेरे खिलाफ बोले तो कौन सी है बड़ी बात है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा आज अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम को अपना बताने वाले विपक्षी नेता जो कभी राम का नाम नहीं लेते थे वह आज बार-बार अध्याय जाकर वहां मत्था टेक रहे हैं यह वही लोग हैं जो प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताते यह हमारी वैचारिक विजई है और इसी के चलते एक बार हम फिर से सत्ता में काबिज होंगे।