India - WorldPoliticsTrending

सरकार के पास 9 जून तक का समय, बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन: राकेश टिकैत

केंद्र सरकार को खापों का अल्टीमेटम, किसान नेता ने कहा- बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर नहीं मानेंगे

पानीपत: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खापों और किसान संगठनों की महापंचायत हुई। करीब पांच घंटे चली इस महापंचायत में केंद्र सरकार को नौ जून तक का अल्टीमेटम दिया गया।

किसान नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि सरकार के पास नौ जून तक समय है। सरकार जैसे भी बातचीत करना चाहते हैं, वो वैसे कर लें। बच्चे (पहलवान) बहुत दुखी हैं, उनको धमकियां मिल रही हैं। हमारी पहली प्राथमिकता है कि सरकार उन पर (पहलवान) दर्ज मामले को वापस लें और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी करें अन्यथा हम आंदोलन करेंगे। उन्‍होंने ये भी कहा कि हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर-मंतर जाएंगे और देशभर में पंचायत करेंगे।

नक्सलियों ने महिला पहलवानों के समर्थन में लगाए बैनर

इससे पहले बृजभूषण सिंह ने पांच जून को अयोध्या में होने वाली अपनी महारैली रद्द कर दी। सूत्रों के अनुसार, बृजभूषण ने बीजेपी हाईकमान ने मीडिया में आक्रामक बयानबाजी से बचने की भी नसीहत दी है। बता दें कि भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ दो FIR में पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें कथित रूप से कई बार छेड़छाड़, गलत तरीके से छूने और सेक्‍सुअल फेवर की शिकायत की गई है। उधर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने महिला पहलवानों के समर्थन में बैनर लगाए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: