
बिहार के पुलिसवालों को तोंद कम करने पर मिलेंगे पैसे
बिहार पुलिस वजन कम कराने के लिए करा रही प्रतियोगता
Patna: बिहार में पुलिस वालों का तोंद देख अक्सर लोग उनकी कमाई को मापते है। ऐसे में अपने उपर लग रहे इस लालछन को ठीक करने के लिए बिहार पुलिस (Bihar Police) ने एक अनोखा तराकी निकाला हैं।
वजन कम कराने के लिए होगा प्रतियोगता
दरअसल पुलिसवालों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बिहार पुलिस ने एक प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया हैं। इस प्रतियोगता में भारी भरकम पुलिसवालों को एक सीमित समय में अपना वजन कम करना होगा। अगर वह ऐसा कर पाते है तो उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगता का मुख्य उदेश बिहार के पुलिस वालों में बढ़ रही बीमारियों को कम करना।
प्रतियोगता का मुख्य उदेश्य बीमारियों से मुक्त कराना
जैसा कि आप सभी जानते है कि पुलिसवालों की ड्यूटी ऐसी होती है कि उनके पास कई दफे खाने तक का समय नहीं होता हैं। ऐसे में लम्बे समय तक फील्ड में भुखे पेट काम करने से पुलिसकर्मी को उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों हो जाती हैं। यहीं वजह है कि पुलिस में इसकी शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। तो वहीं इन्हीं सब बातों तो ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस ने ये पहल शुरु की है।
क्या है प्रतियोगता के नियम
आपको बता दें कि लंबाई के अनुपात में ज्यादा वजनदार पुलिसकर्मियों को करीब डेढ़ महीने का समय दिया गया। शुरू में उन्हें पुलिस लाइन में आकर अपना नाम और रैंक के साथ वजन दर्ज कराना होगा। दोबारा अगस्त में उनका वजन लिया जाएगा। इस दौरान सबसे ज्यादा प्रतिशत में वजन घटानेवाले पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आनेवाले पुलिसकर्मियों को एसपी पुरस्कृत करेंगे।