गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर(gorakhpur) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(cm yogi) ने आज 287 करोड़ से अधिक की लागत की परिजनों को सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पहले रामगढ़ताल (ramgarhtaal)के निकट महंत विजय नाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में करीब 150 करोड़ की लागत की एक सीट पर योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम के लोकार्पण शिलान्यास करने के बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया | जनसभा में को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण पहुंचे। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां भी आयोजित एक कार्यक्रम में 1500 करोड़ पर निवेश करने जा रहे उद्यमियों को 45.5 एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र प्रदान करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री किसी कार्यक्रम में 145 करोड़पति विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा।
IPL 2022: चेन्नई व गुजरात का मैच आज, जानें पिच की रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग इलेवन
आपको बता दें कि गोरखपुर में एक्सेप्ट परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शनिवार को होना था लेकिन संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के निधन पर प्रदेश में एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित होने के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। अब वह कार्यक्रम एक बार फिर आज आयोजित किया जा रहा है दिग्विजय नाथ पार्क में होने वाले कार्यक्रम में करीब 33 दशमलव 16 करोड रुपए की लागत के परिजनों का लोकार्पण हुआ।