
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रच दिया है | बता दें कि शैफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन बनी।
भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उसने पहली बार विश्व कप खिताब जीता। इससे पहले सीनियर भारतीय महिला टीम टी20 और 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। इस लिहाज से भारतीय जूनियर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
मगरमच्छ के ऊपर बैठकर चलाई बाइक, अद्भुत नजारा देख चौंके लोग, देखें वायरल वीडियो
भारत ने फाइनल में इंग्लैंड महिला को 36 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने पोचेफ्स्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।