
चेकिंग के दौरान युवक ने हेड कांस्टेबल पर चढ़ाई गाड़ी, हालत नाजुक
दिल्ली। दिल्ली के छतरपुर – महिपालपुर मार्ग पर चेकिंग चल रही थी। इसी वक्त ये युवक ने चेकिंग कर रहे हेडकांस्टेबल पर अपनी कार चढ़ा दी। जिससे हेडकांस्टेबल को काफी चोट आई है। आरोपी कर चालक मौकाए वारदात से फरार है। आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बांधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने कार चालक की तलाश जारी कर दी है। दरअसल बीती रात हेडकांस्टेबल जय प्रकाश जो कि बसन्त कुंज साउथ थाना में तैनात है। वे रेयान स्कूल पिकेट पर टीम के साथ खड़े होकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जब उन्होंने चेकिंग के लिए होंडा सिटी को जांच के लिए रोकना चाहा तो कार चालक ने उनके ऊपर कार चढ़ा दी । जिसकी वजह से उनके पैर में चोट लग गई और वे बुरी तरह से घायल हो गए।
हेड कांस्टेबल के साथी सिपाहियों ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। पीड़ित हेडकांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित कार मालिक विकास अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।