खुशखबरी : भारत में इजात हुआ मंकीपॉक्स का टीका, जानिए कौन सी कम्पनी बनाएगी वैक्सीन ?
दिल्ली : कोरोना की तरह अब मंकीपॉक्स(monkeypox) टीका को लेकर देश की 2 बड़ी कंपनियों में होड़ मची हुई है। पिछली बार कोरोना रोधी कोवाक्सिन बनाने के लिए हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी सबसे आगे रही।
ये भी पढ़े :- राजधानी में LDA करेगा पांच लाख झण्डों का वितरण, तिरंगा रोशनी में जगमगाएंगे शहर के प्रमुख चौराहे
इस बार पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया(Serum Institute of India) भी सरकार के सहयोग से मंकीपॉक्स का टीका बनाना चाहती है। हालांकि, अभी तक इन दोनों कंपनियों ने अभी तक दावेदारी नहीं सौंपी है। सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में दावा किया है।
ये भी पढ़े :- Monkeypox : मंकीपॉक्स को केन्द्र सरकार को लेकर जारी की एडवायजरी, जानिए क्या दिए दिशा-निर्देश…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया(Dr. Mansukh Mandaviya) के साथ ऑनलाइन बैठक में भारत बायोटेक और सीरम दोनों कंपनियों ने जल्द से जल्द मंकीपॉक्स का तोड़ निकालने का दावा किया है। इसके लिए इन्हें जीवित वायरस की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आईसीएमआर(ICMR) सहयोग करेगा।